23 जनवरी 2016 को बंगलौर में ‘इनेबल मेकाथॉन’ का डेमो डे सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसमें 17 टीमों को फीचर किया गया जिसमे से 7 टीमें ऑनलाइन थीं। सभी टीमों ने अपने 60 दिन के भीतर आविष्कार किये गए डिवाइस के प्रोटोटाइप पेश किये जिससे विकलांजनों को सुविधा पंहुचाई जा सकती है।
शीर्ष के तीन विजेताओं में से टीम मोबिलिटी प्रथम स्थान, टीम असीम द्वितीय स्थान और टीम राइट फिट प्रोस्थेटिक तीसरे स्थान पर रहीं। इन तीनों टीमों को क्रमशः 25,000, 15,000 और 10,000 अमरीकी डॉलर पुरूस्कार के तौर पर दी गयी।
इनेबल मेकाथॉन न सिर्फ उन आविष्कारकों को और युवाओं को ढूंढकर आगे लाने में सफल रहा जिनमे विकलांगों के जीवन को सरल बनाने की काबिलियत थी बल्कि, इस पूरी मुहीम के दौरान विशेष रूप से सक्षम व्यक्तिओं की परेशानिओं को भी करीब से समझा गया। अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति द्वारा आयोजित मेकाथॉन उनके जीवन को सरल बनाने की दिशा में एक सफल कदम है। भारत सरकार की तरफ से इसे सहयोग मिलने की भी घोषणा की गयी है।
इन प्रोटोटाइप को देश के सभी बड़े मैन्युफैक्चरर के समक्ष रखा जाएगा ताकि आने वाले समय में कम दाम में उन मशीनों का निर्माण किया जा सके जो देश के शारीरिक तथा मानसिक रूप से विकलांग लोगों में एक नया आत्म-विश्वास भर सकें ताकि वो भी देश के तमाम मेन-स्ट्रीम लाइफस्टाइल में घुल-मिल सकें और अपना और अपने परिवार को एक बेहतर ज़िन्दगी दे सकें।