आई सी आर सी और प्रेस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया, आई सी आर सी – पी आई आई के वार्षिक पुरस्कार वितरण के 10वें संस्करण के लिए श्रेष्ठ लेख एवं फोटो जमा करवाने का निवेदन करते हैं। यह पुरस्कार प्रति वर्ष मानवीय रिपोर्टिंग के क्षेत्र में भारतीय पत्रकारों के उत्कृष्ट कार्य को प्रोत्साहित करने और मान्यता देने के लिए दिए जाते हैं। यह मानवीय रिपोर्टिंग हिंसा एवं आपदा की परिस्थितियों में उत्पन्न मानवीय पीड़ा को उजागर करती है तथा इन परिस्थितियों में लोगों द्वारा दर्शाए गए आसाधारण लचीलेपन पर प्रकाश डालती है।
इस वर्ष के संस्करण का विषय है: प्राकृतिक/मानव-रचित आपदाओं के पीड़ितों की नियति पर रिपोर्टिंग।
यदि आपने इस विषय को ध्यान में रखते हुए कोई लेख लिखा है या फोटो खींची है और वह किसी भारतीय राष्ट्रीय या क्षेत्रीय अखबार या पत्रिका में अप्रैल २०१५ और मार्च २०१६ के बीच प्रकाशित हुआ है, तब अपनी प्रविष्टि १५ सितम्बर २०१६ तक हमें भेज दें।
परिणाम नवंबर २०१६ तक घोषित किये जायेंगे। इस वर्ष लेख एवं फोटो दोनों श्रेणियो में प्रथम पुरस्कार रु ६०,०००, द्वितीय पुरस्कार रु ४०,०००, और तृतीय पुरस्कार रु २५,००० है।
पिछले साल मानवीय विषय पर सर्वश्रेष्ठ अनुच्छेद की श्रेणी के सारे पुरूस्कार स्वतंत्र पत्रकारों द्वारा जीते गए। दोनों लेख एवं फोटो की श्रेणियों के अंतर्गत ८५ प्रविष्टियां प्राप्त की गईं और उन्होंने नेपाल में भूकम्प से ले कर कश्मीर में बाढ़ तक के व्यापक किस्म के मानवीय मुद्दों को कवर किया।
नई दिल्ली की नेहा दीक्षित ने प्रथम पुरस्कार जीता, वहीं कश्मीर में रहने वाली शाज़िया युसूफ ने द्वितीय पुरस्कार जीता। प्रिंट मीडिया श्रेणी में तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से गुवाहाटी में रहनेवाली प्रियंका बरपुजारी और नई दिल्ली के सौरभ यादव को प्रदान किया गया। फोटोग्राफी की श्रेणी में असमिया प्रतिदिन के बीजू बोरो और दैनिक भास्कर के ऋषभ जैन ने संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार जीता। २०१५ के संस्करण में इस श्रेणी के प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार नहीं प्रदान किये गए।
किसी भी स्पष्टीकरण के लिए संपर्क करें:
शशि नायर निदेशक और संपादक प्रेस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया मो०: +९१ ९०४२२३१३४३ ई-मेल: editorpiirind@gmail.com
सुरिंदर सिंह ओबेरॉय संचार और राजनीतिक सलाहकार इंटरनेशनल कमेटी ऑफ़ दी रेड क्रॉस मो०: + ९१ ९८७१७९८३८६ ई-मेल: soberoi@icrc.org
ट्विटर पर #ICRCPIIAwards @ICRC_nd का अनुकरण करें।
कृप्या हमारे फेसबुक पृष्ठ का अनुकरण करें , जो कि आपात स्तिथियों और हिंसा पर रिपोर्टिंग को समर्पित है।
Reporting on violence and emergencies : a forum for media in Asia