भारत में द इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना सन 1920 में की गयी और पूरी दुनिया की तरह भारत में भी रेड क्रॉस का चिन्ह मानवीय सेवा के एक प्रतीक के तौर पर उभरा । भारत 1949 के उस जिनेवा कन्वेंशन का भी हिस्सा रहा जिसमें रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट के चिन्ह को सेना के मेडिकल सर्विस में इस्तेमाल करने की घोषणा की गयी ।

भारत में द इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के गठन के 30 साल बाद 1950 में, यानी आजादी के 3 साल बाद भारत सरकार ने जिनेवा कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किये । इसके 10 साल बाद, 1949 के जिनेवा कन्वेंशन के कुछ नियमों को भारत में भी लागू करने के लिए भारतीय संसद ने जिनेवा कन्वेंशन एक्ट ऑफ़ 1960 पास कर दिया ।

इसी एक्ट के चौथे खंड में रेड क्रॉस के चिन्हों के दुरुपयोग पर सज़ा का भी प्रावधान किया गया है जिसके बारे में आप अगले पोस्ट में पढ़ सकते हैं।