रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आई.सी.आर.सी.) और भारतीय प्रेस संस्थान (पी.आई.आई.) मानवीय विषय पर उत्तम लेख और फोटोग्राफ के लिए इस साल के बहुप्रतीक्षित वार्षिक पुरस्कार के साथ वापस आ गए हैं । 2015 संस्करण के पुरस्कार के लिए विषय है ‘ प्राकृतिक / मानव निर्मित आपदाओं के पीड़ितों के हालात पर रिपोर्टिंग’ ।
अगर आपने कभी इस विषय को ध्यान में रखते हुए कोई लेख लिखा है या कोई तस्वीर ली है साथ ही अगर यह लेख या तस्वीर किसी भारतीय राष्ट्रीय या क्षेत्रीय अखबार या पत्रिका में अप्रैल 2014 और मार्च 2015 के बीच प्रकाशित हो चुकी है तो 15 सितम्बर 2015 तक आप हमें अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं ।
परिणाम नवंबर 2015 तक घोषित किया जाएगा। प्रिंट और फोटो दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये है , दूसरा पुरस्कार 30,000 रूपये और तृतीय पुरस्कार 20,000 रूपये है ।
इस वार्षिक प्रतियोगिता की शुरुवात आई.सी.आर.सी. और पी.आई.आई. के संयुक्त प्रयास से 2008 में की गई थी । इस संयुक्त प्रयास का मुख्य उद्देश्य मानवीय रिपोर्टिंग के क्षेत्र में काम कर रहे भारतीय पत्रकारों के काम को पहचानना है जहाँ वो हिंसा के कारण हुई मानवीय पीड़ा और ऐसी परिस्थितियों में लोगों के द्वारा दिखाए गए असाधारण लचीलेपन पर रौशनी डालते हैं।
पिछले साल, आई.सी.आर.सी. – पी.आई.आई. पुरस्कार का विषय ‘सशस्त्र हिंसा के शिकार लोगों के भविष्य पर रिपोर्टिंग’ था । इसके अलावा 2014 में ही बेहतरीन तस्वीर की नई श्रेणी का मीडिया जगत में बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया गया था ।
ओपन पत्रिका में प्रकाशित सुश्री सोहिनी चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित ‘ बुद्ध के अनाथ ‘ ने सर्वश्रेष्ठ लेख का स्थान प्राप्त करते हुए 2014 में प्रथम पुरस्कार जीता ।
“मैं रोहिंग्या की कहानी बताना चाहती थी क्योंकि ये बिलकुल अनकही और अनसुनी कहानी थी। मुझे विश्वास था की मैं एक अच्छी कहानी की राह पर हूँ। ये अवार्ड मेरे विश्वास की पुष्टि है।” – चट्टोपाध्याय। पिछले वर्ष सबसे अच्छी तस्वीर की श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्वतंत्र फ़ोटो पत्रकार पत्ताबि रमन का कहना था ” यह अपनी तरह का अकेला अवार्ड है जो पत्रकार और फोटोग्राफर्स दोनों के लिए है । यह मानवीय पत्रकारिता के लिए सर्वश्रेष्ठ मंच है।”
किसी भी तरह के स्पष्टीकरण के लिए संपर्क करें : सशि नायर निदेशक एवं एडिटर भारतीय प्रेस संस्थान (पी.आई.आई.) मोबाइल: +91-9042231343 ईमेल: editorpiirind@gmail.com
सुरिंदर सिंह ओबेरॉय राजनीतिक और सूचना सलाहकार आई.सी.आर.सी. मोबाइल: +91 9871798386 ईमेल: soberoi@icrc.org
ट्विटर पर फॉलो करें @ICRC_nd