केरल में आई विनाशकारी बाढ़ ने 200 से अधिक लोगों की जान ले ली और सैकड़ों-हज़ारों लोगों को संघर्ष करने के लिए छोड़ दिया। 724,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं क्‍योंकि उनके घर, संपत्तियां तथा आजीविका के साधन बाढ़ में बह गए।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (IRCS) के राष्‍ट्रीय मुख्‍यालय तथा इसकी राज्‍यों की शाखाओं ने रेड क्रॉस आपदा प्रबंधन टीमों तथा सैकड़ों प्रशिक्षित स्‍वयंसेवकों के माध्‍यम से इस आपदाग्रस्‍त राज्‍य में राहत व बचाव कार्य किया।

IRCS ने अपने बचाव कार्यों में प्राथमिक चिकित्‍सा, साथ पानी, आश्रय तथा स्‍वच्‍छ सामग्रियां भी शामिल की हैं। इसके स्‍वयंसेवक तथा आपदा प्रबंधन टीमों ने अथक कार्य किया और अपने सहयोग में विशेष रूप से आकस्मिकताओं के लिए निर्मित भंडार से वृद्धि की।

इस राहत कार्य में आप द्वारा किया गया योगदान पीडि़‍त परिवारों को प्राथमिक चिकित्‍सा, पीने का पानी, स्‍वच्‍छता सेवाएं, आश्रयस्‍थलों के लिए तिरपाल, किचन में प्रयुक्‍त होने वाले सामान, सोलर लालटेन, बेडशीट तथा कपड़े प्रदान करेगा।

कृपया इंडियन रेड क्रॉस फ्लड रेस्‍पॉन्‍स 2018 को उदारतापूर्वक दान दें।

भारतीय लोग इस बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं :

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी डिज़ास्‍टर रिलीफ फंड

बचत खाता संख्‍या : 127104500000028

बैंक का नाम : IDBI

RTGS/IFSC कोड : IBKL0000127

MICR कोड : 110259012

*समस्त सहयोग राशि भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80 G के अंतर्गत छूट प्राप्‍त है।