अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के दक्षिण एशियाई क्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन का सातवां संस्करण २० से २३ अगस्त के बीच काठमांडू में आयोजित होगा | नेपाल सरकार और इंटरनेशनल कमेटी ऑफ़ दी रेड क्रॉस (आई सी आर सी ) के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित इस कार्यशाला का उदघाटन नेपाल के विधि, कानून और संसदीय मंत्री यज्ञ बहादुर थापा के हाथों होगा |

दक्षिण एशियाई देशों की सरकारों के मंत्रालयों और अन्य सरकारी संस्थानों के लगभग ४० अधिकारी इस कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे, इनमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत , मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और ईरान शामिल हैं | यह अधिकारी ”हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सांस्कृतिक संपत्ति के बचाव” से जुड़े अहम  मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे, इस कांफ्रेंस में इस बार यूनेस्को ( UNESCO) भी हस्सा ले रहा है, गौरतलब है कि पिछले साल आई सी आर सी ने यूनेस्को के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत अब यह दोनों संस्थाएं इस मुद्दे पर मिल कर काम करेंगी |

काठमांडू इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून पर दक्षिण एशियाई देशों की कांफ्रेंस की मेजबानी २००९ व २०१४ कर चुका हैं |  में इस बार यूनेस्को ( UNESCO) भी हस्सा ले रहा है, गौरतलब है कि पिछले साल आई सी आर सी ने यूनेस्को के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत अब यह दोनों संस्थाएं इस मुद्दे पर मिल कर काम करेंगी |

काठमांडू इससे पहले भी अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून पर दक्षिण एशियाई देशों की कांफ्रेंस की मेजबानी २००९ व २०१४ में कर चुका है |