भारत में इस समय व्हीलचेयर महिला बास्केटबॉल खिलाडियों की संख्या भले ही कम हो लेकिन दिव्यांग खेल प्रतियोगिताओं के क्षेत्र में यह अन्य लड़कियों और महिलायों के लिए प्रेरणास्रोत का कारण बन रही हैं।
इन महिला बास्केटबॉल खिलाडियों की उपलब्धियोंं की वजह से यह खेल अब देश के अन्य राज्यों में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। तमिलनाडु की टीम में इस समय 19 खिलाड़ी हैं। हाल ही में इस खेल से जुड़े तेलंगाना राज्य ने भी अच्छी शुरुआत की है. तेलंगाना की टीम में अभी तीन खिलाड़ी हैं।
दिसम्बर, 2016 में चेन्नई में 26-30 तारीख के दौरान आयोजित महिला व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पांच राज्यों की कुल 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटकऔर तेलंगाना इन सभी राज्यो के सभी खिलाड़ियों को मिलाकर पांच टीमों में बांटा गया जिन्हें ये नाम दिए गए – डोव, पीकॉक, फाल्कन, हॉक और स्पैरो। आयोजित प्रतिस्पर्धा में डोव विजेता व पीकॉक उप-विजेता के रूप में चुने गए।
प्रतियोगिता के दौरान लिए गए कुछ फोटोग्राफ (चित्र)। इनमें आप इनके उत्साह और खेल भावना की झलक देख सकते हैं। (©आई सी आर सी, आशीष भाटिया)