भारत में पहली बार विकलांगता के खेल के तकनीकी अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसका आयोजन 4 सितम्बर से 9 सितम्बर तक चेन्नई में हुआ जिसमे कुछ प्रतिभागी जम्मू कश्मीर और नेपाल जैसे दूरगामी क्षेत्रों से आये थे ।

इसी कार्क्रम के अन्तगर्त अंतराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति नयी दिल्ली प्रतिनिधिमंडल के सहयोग से व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने व्हीलचेयर बास्केटबॉल का आयोजन किया । इसके अंतर्गत क्लासिफायर, कोच तथा रेफरी के लिए अलग अलग पाठ्यक्रम की व्यवस्था भी की गयी ।

आई.सी.आर.सी नयी दिल्ली ब्लॉग ने प्रतिभागियों और खिलाड़ियों के साथ काफी वक़्त बिताया और जानने की कोशिश की कि ऐसी कौन सी चीज़ है जो इन सबको इस खेल के लिए एकजुट करती है । वो कौन सी चीज़ है जो इन खिलाड़ियों और प्रतिभागियों में उत्साह का पवाह कर देती है ।

ये फोटोस्टोरी एक शुरुवात भर है उन कहानियों की जो भरी हैं चुनौतियों से, आत्मविश्वास से, सीखने से और खुद को जानने से ।

(©आई.सी.आर.सी, आशीष भाटिया)