अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय के लिए विश्व मानवीय दिवस दूसरों को सहायता प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं के जज़्बे को याद करने का दिन है । ये दिन, बढ़ रही जोखिमों और चुनौतियों के बावजूद, इन कार्यकर्ताओं के मजबूत इरादों को एक उत्सव की तरह मनाने का दिन है । इसके अलावा यह उत्सव दूसरों को सहायता प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं के मानवीय उद्देश्यों के प्रति प्रतिबद्धता को सराहने का दिन है I

इस साल विश्व मानवीय दिवस के अवसर पर अंतर्राष्‍ट्रीय रेड क्रॉस समिति, नई दिल्ली ब्लॉग, कुछ ऐसे लोगों की कहानियाँ आपसे साझा करने जा रहा है, जिनकी छोटी-छोटी और छुपी हुई दयालुता ने समाज के सैंकड़ों लोगों की जान बचाने में अपना योगदान दिया है।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और अंतर्राष्‍ट्रीय रेड क्रॉस समिति नई दिल्ली प्रतिनिधिमंडल प्रस्तुत करते हैं – रक्तदान की भावनाओं का जश्न मनाती फिल्म ‘लाल बूंदें’ (रेड ड्रॉप्स) । हमें आशा है की शतपति रक्तदाताओं की कहानियों पर आधारित यह फिल्म आपके लिए एक प्रेरणाश्रोत की तरह काम करेंगी, और आप भी उनकी तरह अपना योगदान देने के लिए आगे आएँगे ।