पत्रकारिता की प्रमुख आवाज़ – हिन्दुस्तान टाइम्स से हरिंदर बवेजा, आई. ए. एन. एस. से एम.आर. नारायणस्वामी, द हिन्दू से अमित बरुआह – रेड क्रॉस की अंतराष्ट्रीय समिति (आई. सी. आर. सी.) नई दिल्ली द्वारा आयोजित दो दिन की “आपातकाल में रिपोर्टिंग की आचारसंहिता” कार्यशाला में अपने अनुभवों और विशेषज्ञताओं को भावी पत्रकारों के समक्ष रखेंगे । इस कार्यशाला की घोषणा आई. सी. आर. सी. नई दिल्ली ब्लॉग पर पहले ही की जा चुकी है ।

आई. सी. आर. सी. दुनियाभर में पत्रकारों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करता है जिससे वो आपातकाल के दौरान मीडिया की भूमिका पर जागरूकता फैला सकें। पिछले कुछ सालों में सैंकड़ों पत्रकारों ने इन कार्यशालाओं में हिस्सा लेकर  मानवीय मुद्दों और संघर्ष की परिस्थितियों में रिपोर्टिंग करने के अपने गुणों को बढ़ावा दिया है। आई. सी. आर. सी. नई दिल्ली प्रतिनिधिमंडल इस तरह के प्रशिक्षण भारत सहित भूटान और मालदीव में भी देता रहा है ।

पूर्व में आयोजित कार्यशालाओं में आई. सी. आर. सी. को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इस बार भी केवल कुछ सीटें ही बाकी हैं । क्योंकि इस कार्यशाला में केवल पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के द्वारा ही भाग लिया जा सकता है, जो पत्रकार इसमें भाग लेना चाहते हों उनसे अनुरोध है की अपनी संक्षिप्त प्रोफाइल asnehdipraha@icrc.org पर 8 जुलाई या उससे पहले भेज दें ।

तारीख : 15-16 जुलाई, 2015 जगह : हेनरी दुनंत कांफ्रेंस हॉल, आई. सी. आर. सी. दफ्तर, C-6/6, एस.डी.ए,  हौज़ ख़ास, नई दिल्ली – 16

कार्यशाला की समयसारिणी डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें ( प्रयोगात्मक )