रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आई. सी. आर. सी.) का क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल, नई दिल्ली, आपार हर्ष के साथ इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ (आई. इस. आई. एल.) के सहयोग से 17 से 20 सितम्बर को दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून पर आयोजित होने वाले हेनरी दुनंत मेमोरियल (मूट) कोर्ट प्रतियोगिता के 2015 संस्करण (नेशनल राउंड) की घोषणा करता है ।

15 वीं हेनरी दुनंत मूट कोर्ट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य, भारत में कानून का अध्ययन करने वाले छात्रों और शिक्षकों में अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून (आई. एच. एल.) के प्रति जागरूकता और समझ को बढ़ावा देना है। पिछले कई वर्षों से यह मूट कोर्ट प्रतियोगिता कानून का अध्ययन कर रहे छात्रों को सिद्धांतकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों के शोधकर्ताओं के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करती रही है, ताकि वो कानून के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र की व्यावहारिकता और इसे लागू करने के तौर तरीकों से परिचित हो सकें ।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई. एच. एल. संधियों के साथ साथ 1949 जेनेवा कन्वेंशनों और उनके अतिरिक्त प्रोटोकॉल तथा इस क्षेत्र के लिए लागू रिवाजी कानून पर गहराई से रिसर्च और विस्तृत अध्ययन करना शामिल है ।

सभी लॉ कॉलेजों / विश्वविद्यालयों / संस्थानों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन छात्रों और एक कोच / शिक्षक की टीम के साथ आमंत्रित किया जाता है। प्रतियोगिता भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कानून में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री की पढ़ाई कर रहे सभी विद्यार्थियों के लिए खुली है।

मूट (वाद-विवाद) का विषय और नियम आई. इस. आई. एल. की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। पंजीकरण फार्म जल्द से जल्द डाक द्वारा (आई. इस. आई. एल. को) या ई-मेल के द्वारा (info.isil@gmail.com) भेजें। अभ्यावेदन (स्मृतिपत्र) और काउंटर अभ्यावेदन (स्मृतिपत्र) 15 सितम्बर या उससे पहले अवश्य प्रस्तुत करें।

 

किसी भी पूछताछ/ स्पष्टीकरण के लिए संपर्क करें:

विनय कुमार सिंह

सहायक प्रोफेसर और उप निदेशक

अंतराष्ट्रीय मानवीय कानून के लिए आई. सी. आर. सी. केंद्र, आई. इस. आई. एल.

टेलीफोन: +91 11 23384458-59 एक्सटेंशन: 21; मोबाइल नंबर: +91 9810580179

डॉ अनुराधा साईबाबा

कानूनी सलाहकार आई. सी. आर. सी., क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल,

टेलीफोन: +91 11 42211000, ई-मेल: asaibaba@icrc.org

अधिक जानकारी, निर्देश, मूट कोर्ट विषय और नियमों के लिए इस लिंक पर जाएँ : http://isil-aca.org/

 

आई. सी. आर. सी. नई दिल्ली